Current Affairs of AUGUST 2021

Current Affairs of AUGUST 2021

1 - भारत की कंपनी AFCONS ने किस देश में अब तक की सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) मालदीव
(D) इंडोनेशिया

2 - निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब के नए राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

3 - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किस बॉलीवुड अभिनेता को “देश के मेंटॉर” अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?

(A) अक्षय कुमार
(B) आयुष्मान खुराना
(C) सोनू सूद
(D) सलमान खान

4 - टोक्यो पारालंपिक में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने कितने मीटर एयर राइफल में गोल्ड मैडल जीता है?

(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 40 मीटर

5 - श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किस राज्य में 132/3/ 11 किलोवाट के मोहनपुर सब स्टेशन का उद्घाटन किया है?

(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) गुजरात
(D) केरल

6 - निम्न में से किस मंत्रालय ने विज्ञान भवन से वाई-ब्रेक एप्प लांच किया है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) सांकृतिक मंत्रालय
(C) खेल मंत्रालय
(D) आयुष मंत्रालय

7 - भारत के युवा मामले और खेल मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है?

(A) मनप्रीत सिंह
(B) राजनाथ सिंह
(C) हरदीप सिंह पूरी
(D) अनुराग सिंह ठाकुर

8 - इनमे से किस एयरोस्पेस कंपनी ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चींटियां, एवोकाडो और रोबोटिक आर्म को लॉन्च किया है?

(A) इसरो
(B) डीआरडीओ
(C) स्पेस एक्स
(D) नासा

9 - हाल ही में किसके द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लिकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है?

(A) सांस्कृतिक मंत्रालय
(B) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(C) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
(D) एनटीपीसी बोर्ड

10 - 30 अगस्त को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया?

(A) नेशनल आयल इंडस्ट्री डे
(B) नेशनल पेट्रोल इंडस्ट्री डे
(C) नेशनल बिग इंडस्ट्री डे
(D) नेशनल स्मेल इंडस्ट्री डे

11 - अदिति अशोक का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?

(A) भारतीय गोल्फर
(B) तीरंदाज
(C) निशानेबाज
(D) तैराक

12 - क्लीवलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सानिया मिर्जा और क्रिस्टीना मैकहेल को उपविजेता रही यह मुकाबले उनका किस खिलाडी के साथ हुआ?

(A) मकतो निनोमिया और एना शिबहारा
(B) शुको ओयामा और एना शिबहारा
(C) मिसकी दोई और शुको ओयामा
(D) ह्सिएह सु-वेई और मिसकी दोई

13 - माइक्रोसॉफ्ट कि पुराने सीपीयू पर किस विंडोज में अपडेट नहीं होगा?

(A) विंडोज 11
(B) विंडोज 12
(C) विंडोज 10
(D) विंडोज 8

14 - किस राज्य की विधानसभा ने केंद्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

15 - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रिय खेल दिवस पर कौन मोबाइल ऐप लांच किया?

(A) उन्नति
(B) हेल्थ इस वेल्थ
(C) हाई ड्रीम
(D) फिट इंडिया

16 - एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में रोहित चमोली ने किस खिलाडी को हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया?

(A) ओटगोनबयार तुवशिंजया
(B) जेफरी हॉर्न
(C) जेफ्फ हार्डिंग
(D) जोहनी फमेचोन

17 - निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में किस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर एशिया रिकॉर्ड बना लिया है.

(A) शूटिंग
(B) स्विमिंग
(C) रनिंग
(D) हाई जंप

18 - स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार, 2016 & 2020 के बीच कौनसा देश एशिया का सबसे बड़ा हथियार आयातकों में से एक देश बन गया था?

(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भारत

19 - भारत के पैरा एथलीट ने चल रहे टोक्यो पैरालम्पिक के पुरुष डिस्कस थ्रो एफ52 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया?

(A) विनोद कुमार
(B) अरविन्द कुमार
(C) शशांक सिंह
(D) मनोज चोप्रा

20 - नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड निम्न में किसको मिला?

(A) एक्सीलेंस, पंतनगर मेटल प्लांट
(B) प्रत्युष पांडा
(C) हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट
(D) इनमे से कोई नहीं

21 - सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में किसे ‘बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म’ का अवार्ड मिला?

(A) द गर्ल विथ द गोट
(B) सोपमैन
(C) रेज़ ऑफ़ सनशाइन
(D) एक्से मेटर

22 - विश्वमित्र चोंगथम निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित है?

(A) मुक्केबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) तैराकी
(D) निशानेबाजी

23 - किस देश ने अफगानिस्तान में निकासी अभियान समाप्त किया?

(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) फ़्रांस
(D) भारत

24 - सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में ‘बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म’ कौनसी है?

(A) द गर्ल विथ द गोट
(B) सोपमैन
(C) गैंगस्टर
(D) लाइंस ऑफ़ एक्साइल

25 - टोक्यो पैरालम्पिक में पदक पक्का करने पहली भारतीय जिन्होंने टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया?

(A) भाविनाबेन पटेल
(B) मनिका बत्रा
(C) मौमा दस
(D) मानव ठक्कर

26 - किस राज्य की सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया?

(A) उत्तर प्रदेश सरकार
(B) दिल्ली सरकार
(C) मुंबई सरकार
(D) केरल सरकार

27 - सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में किसे ‘बेस्ट सॉन्ग’ का अवार्ड मिला?

(A) द गर्ल विथ द गोट
(B) ए पिलग्रिमेज इनटू तिब्बत
(C) आई बो टू थी ओ मदर
(D) इनमे से कोई नहीं

28 - महाराष्ट्र कांग्रेस के इतिहास में पहली बार कितने ट्रांसजेंडरों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है?

(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) दस

29 - भारत में 29 अगस्त को कोनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय कृषि दिवस
(B) राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
(C) राष्ट्रीय खेल दिवस
(D) राष्ट्रीय बाल दिवस

30 - हाल ही में मलेशियाई प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी ने कैबिनेट का गठन किया इस इसमें किस मंत्री पद का नाम नहीं रखा गया?

(A) रक्षा मंत्री
(B) विदेश मंत्री
(C) उप राष्ट्रपति
(D) उपप्रधानमंत्री

31 - हरियाणा के किस मंत्री ने हाल ही में खेलो हरियाणा के तहत खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की?

(A) संदीप सिंह
(B) हरजिंदर कौर
(C) सरदार सिंह
(D) राजवीर सिंह

32 - भारतीय कुश्ती महासंघ और किसने कुश्ती समुदाय के समर्थन के लिए हाल ही में क्वेस्ट फॉर गोल्ड एट पेरिस ओलंपिक 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की?

(A) रिलाइंस
(B) पेटिएम
(C) टेक्नो
(D) टाटा मोटर्स

33 - निम्नलिखित में से किसने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली?

(A) शिवेन्दर सिंह सिद्धू
(B) श्री ला गणेशन
(C) वेद मारवा
(D) वी के नायर

34 - हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कितने जजों की नियुक्ति की?

(A) 9
(B) 8
(C) 2
(D) 6

35 - हाल ही में गुआम के अपतटीय क्षेत्र में चार दिवसीय मालाबार अभ्यास भारत संग किन-किन देशो में बिच शुरू हुआ?

(A) अमेरिका, इटली एवं जापान
(B) कोरिया, ऑस्ट्रेलिया एवं थाईलैंड
(C) अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया एवं जापान
(D) चीन, इंडोनेशिया एवं जापान

36 - निम्नलिखित में से कौन 28 अगस्त 2021 को जलियांवाला बाग स्मारक के रिनोवेटेड परिसर का उद्घाटन करेंगे?

(A) अरुण जेटली
(B) नरेंद्र मोदी
(C) योगी आदित्यनाथ
(D) राजनाथ सिंह

37 - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के किस शहर में नीरज चोपड़ा (ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता) के नाम पर बने स्टेडियम का उद्घाटन किया?

(A) दिल्ली
(B) प्रयागराज
(C) हरिगण
(D) पुणे

38 - डीजीसीआई ने किस जेट से ढाई साल बाद प्रतिबंध हटाया?

(A) बोइंग 727
(B) बोइंग 736
(C) बोइंग 737
(D) बोइंग 237

39 - निम्न में से कौनसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया?

(A) 14567
(B) 14557
(C) 13567
(D) 24567

40 - निम्नलिखित में से किसे सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया?

(A) सुश्री मीना सिंह
(B) बिना सिंह
(C) अजय सिंह
(D) नेहा दीक्षित

41 - नेपाली एवं राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई इसमें किस नेपाली लेखक को उनकी कृति ‘किरायाको कोख’ के लिए पुरस्कृत किया गया?

(A) अजय पाटिल
(B) शंकर देव ढकाल
(C) शिव देव ठाकुर
(D) मान सिंह

42 - हाल ही में नेपाली एवं राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई इसमें प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी किस कृति के लिए पुरस्कृत किया गया?

(A) निहार
(B) प्रथम
(C) संस्कृति री सनातन दीठ
(D) दीपशिखा

43 - हाल ही में कौन आरबीआई के कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त हुए?

(A) पवन कुमार
(B) अजय कुमार
(C) किशोर सिंह
(D) रमेश ठाकुर

44 - चेक इंटरनेशनल ओपन का ख़िताब निम्न में से किस टेबल टेनिस खिलाडी ने जीता?

(A) जी साथियान
(B) सुतीर्था मुख़र्जी
(C) शर्ट कमल अचंता
(D) सुम्यजित घोष

45 - टेक्नो ने अपना पहला एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट भारत के किस शहर में लांच किया?

(A) दिल्ली
(B) हरिगण
(C) गांधीनगर
(D) प्रयागराज

46 - 27 अगस्त को विश्वभर में निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया गया?

(A) वर्ल्ड योग डे
(B) वर्ल्ड एजुकेशन डे
(C) वर्ल्ड एड्स डे
(D) वर्ल्ड रॉक पेपर सीज़र्स डे

47 - सीपीएल (CPL) के 2021 सीजन का आयोजन आज से हुआ सीपीएल का पूर्ण नाम क्या है?

(A) कार प्रीमियर लीग
(B) कापगिनी प्रीमियर लीग
(C) कैरेबियन प्रीमियर लीग
(D) कश्मीर प्रीमियर लीग

48 - किस सर्च इंजन ने भारत में अपनी समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया?

(A) गूगल
(B) याहू
(C) बैदू
(D) इनमे से कोई नहीं

49 - हाल ही में किस प्रख्यात तबला वादक का निधन हो गया?

(A) पंडित शुभंकर
(B) अक्षित राजीव
(C) रवि कुमार
(D) पंडित जयशंकर

50 - ‘राइट टू हेल्थ बिल’ बिल लाने वाला देश का कौनसा राज्य होगा?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

51 - जातिगत अध्ययनों पर प्रख्यात किस शोधकर्ता का 81वर्ष की आयु में निधन हो गया?

(A) डॉ गेल ओमवेट
(B) डॉ गोविन्द सिंह
(C) डॉ अरुण ओमवेट
(D) डॉ राजीव अरुण

52 - भारत और किस देश की सेनाओं के बिच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘काजिंद-21’ होगा?

(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) कजाकिस्तान
(D) चीन

53 - भारत ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने में कामयाबी हासिल की यह सड़क किस संस्था द्वारा बनाई गई है?

(A) बीआरओ
(B) डीआरडीओ
(C) सीआरपीएफ
(D) आईबी

54 - टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की पीज ग्रेको ने किस खेल में जीता?

(A) बॉक्सिंग
(B) तैराकी
(C) साइकिलिस्ट
(D) रनिंग

55 - डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान के खिताब से किसे नवाजा गया?

(A) मोहित पटेल
(B) नील पटेल
(C) हर्ष अग्रवाल
(D) नेहा सिंह

56 - सूचना प्रौदृाोगिकी कंपनी इन्फोसिस हाल ही में कितने अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बनी?

(A) 100 अरब
(B) 600 अरब
(C) 200 अरब
(D) 130 अरब

57 - 26 अगस्त को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया?

(A) महिला एकता दिवस
(B) महिला शिक्षिका दिवस
(C) महिला जागरूकता दिवस
(D) महिला समानता दिवस

58 - किस भारतीय कलाकार को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है?

(A) गोविंदा
(B) रजनीकांत
(C) अक्षेय कुमार
(D) रणवीर सिंह

59 - यूएस ओपन क्वालीफाइंग में भारत के कितने टेनिस खिलाडी भाग लेंगे?

(A) आठ
(B) दस
(C) छ:
(D) चार

60 - मेरा वतन मेरा चमन मुशायरा किस शहर में आयोजित होगा?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) प्रयागराज
(D) हरिगड़

61 - उज्ज्वला योजना के दुसरे चरण में कितने व्यक्तियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेंगे?

(A) 10 लाख
(B) 2 लाख
(C) 18 लाख
(D) 20 लाख

62 - कोलगेट-पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का कौनसा टूथपेस्ट लॉन्च किया है?

(A) द्वितीय रिसाइक्लेबल
(B) तृतीय रिसाइक्लेबल
(C) वेद रिसाइक्लेबल
(D) प्रथम रिसाइक्लेबल

63 - हैप्पी होम विद्यालय के 47 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘नीति आयोग‘‘ भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किस लैब की स्थापना की गई?

(A) भारतीय शिक्षा
(B) बल सेना
(C) शिक्षित नौसेना
(D) अटल टिंकरिंग

64 - भारतीय अंडर 19 के किस खिलाडी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया?

(A) रवि विश्नोई
(B) मयंक रावत
(C) शशवत रावत
(D) कार्तिक त्यागी

65 - मरियाप्पन क्वारंटीन में कोन भारत का ध्वजवाहक बने?

(A) नीरज चोप्रा
(B) पीवी सिन्धु
(C) टेक चंद
(D) बजरंग पुनिया

66 - ऑस्ट्रेलियाई तैराकी टीम के मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया?

(A) जच्को वेर्हरिन
(B) लिघ नुगेंट
(C) डीन बोक्साल्ल
(D) रोहन टेलर

67 - हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना का शुभारंभ किया?

(A) अलाट पेंशन योजना
(B) राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन
(C) वाया वंदना योजना
(D) राष्ट्रिय शिक्षा योजना

68 - भारत ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के मिशन को क्या नाम दिया?

(A) ऑपरेशन देवी शक्ति
(B) ऑपरेशन सेना शक्ति
(C) ऑपरेशन शिव शक्ति
(D) ऑपरेशन टारगेट शक्ति

69 - 2014 FIFA World Cup will be host by the city

(A) Seoul
(B) Tokyo
(C) Munich
(D) Rio de Janerio

70 - Who is the winner of champions league 2013

(A) Dortmund
(B) Real Madrid
(C) Barcelona
(D) Bayern Munich

71 - अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और किस देश की नौसेनाओ के बीच 26 अगस्त को मालाबार नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया जायेगा?

(A) श्री लंका
(B) चीन
(C) जापान
(D) ताइवान

72 - भारत के पू्र्व फुटबॉलर और किस वर्ष के रोम ओलंपिक में खेलने वाली अंतिम राष्ट्रीय टीम के सदस्य सैयद शाहिद हकीम का हाल ही में निधन हो गया है?

(A) 1960
(B) 1964
(C) 1968
(D) 1972

73 - अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की किस महिला खिलाडी ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है?

(A) संजना सिंह
(B) उर्मिला सिंह
(C) सुमन सिंह
(D) शैली सिंह

74 - निम्न में से किस मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून के मौसम में खरीफ फसलों के क्षेत्र में कमी आई है?

(A) खेल मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय

75 - भारत की किस कार निर्माता कंपनी पर कॉम्पिटिशन कमीशन ने 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

(A) हुंडई
(B) टाटा
(C) टोयोटा
(D) मारुति सुजुकी

76 - निम्न में से किस शहर में भारत के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किये जाने की घोषणा की गयी है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

77 - भारत में महिलाओं और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए USAID, DFC और किस बैंक ने 50 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक

78 - कोंकण अभ्यास 2021 इंग्लिश चैनल में आईएनएस तबर और किस युद्धपोत के बीच आयोजित किया गया है?

(A) आईएनएस शिवालिक
(B) आईएनएस तरकश
(C) एचएमएस वेस्टमिंस्टर
(D) एचएमएस बुल्वार्क

79 - भारत और किस देश ने हाल ही में AK-103 राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड

80 - यूएसओएफ और किस टेलिकॉम कंपनी के साथ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लोगो तक पहुचाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

(A) रिलायंस जियो
(B) भारती एयरटेल
(C) वोडाफोन-आईडिया
(D) बीएसएनएल

81 - भारत सरकार ने कितने वर्ष में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने के लिए एक समिति का गठन किया है?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

82 - “दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?

(A) 22 अगस्त
(B) 23 अगस्त
(C) 24 अगस्त
(D) 25 अगस्त

83 - एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है?

(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड

84 - श्री ला गणेशन को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) मणिपुर

85 - भारत के किस राज्य के चमोली जिले के माणा गांव में भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया है?

(A) लद्दाख
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) वाराणसी

86 - निम्न में से किस राज्य के पूर्व सीएम और राज्यपाल कल्याण सिंह का हाल ही में 89 साल की उम्र में निधन हो गया है?

(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

87 - विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, किस देश में वर्तमान में 39 मिलियन लोगों में से 14 मिलियन लोग गंभीर भूखमरी का सामना कर रहे है?

(A) यूगांडा
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इंडोनेशिया

88 - इनमे से किस देश ने मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के लिए किगाली समझौते के अनुसमर्थन को मंजूरी दे दी है?

(A) चीन
(B) भारत
(C) भारत
(D) पाकिस्तान

89 - हाल ही में किस देश ने नया ऑनलाइन गोपनीयता कानून पारित किया है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

90 - निम्न में से किस देश के राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला ने इस्माइल साबरी याकूब को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?

(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) ईराक
(D) ईरान

91 - “धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कृत्यों के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस” पूरे विश्व में कब मनाया जाता है?

(A) 21 अगस्त
(B) 22 अगस्त
(C) 25 अगस्त
(D) 27 अगस्त

92 - इंडिफी कंपनी और किस सोशल मीडिया कंपनी ने साझेदारी में “Small Business Loans Initiative” नई पहल शुरू की है?

(A) ट्विटर इंडिया
(B) फेसबुक इंडिया
(C) गूगल इंडिया
(D) माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

93 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने सहायकों, ड्राइवरों और पुजारियों के लिए कोविड राहत पैकेज की घोषणा की है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) महाराष्ट्र सरकार
(D) असम सरकार

94 - डीजीसीआई ने किस कंपनी की ZyCoV-D वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए मंजूरी दे दी है?

(A) जाइडस कैडिला
(B) सीरम इंस्टीट्यूट
(C) जाइडस कैडिला
(D) जॉनसन एंड जॉनसन

95 - भारत के औरंगाबाद की कितने वर्षीय दीक्षा शिंदे को हाल ही में नासा की पैनलिस्ट चुना गया है?

(A) 12 वर्षीय
(B) 13 वर्षीय
(C) 14 वर्षीय
(D) 17 वर्षीय

96 - निम्न में से किस देश ने हाल ही में तीन बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी है?

(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

97 - भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट को मिसाइलों के हमले से बचाने के लिए किसने हाल ही में एक “एडवांस्ड चैफ टेक्नोलॉजी” विकसित की है?

(A) इसरो
(B) डीआरडीओ
(C) यूनेस्को
(D) नासा

98 - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज का कौन सा संस्करण लांच किया है?

(A) 5वां संस्करण
(B) 7वां संस्करण
(C) 8वां संस्करण
(D) 12वां संस्करण

99 - एशियाई विकास बैंक और भारत ने बेंगलुरु मेट्रो के लिए कितने मिलियन डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

(A) 200 मिलियन डॉलर
(B) 300 मिलियन डॉलर
(C) 400 मिलियन डॉलर
(D) 500 मिलियन डॉलर

100 - 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना गया है?

(A) संजय जे महता
(B) एन. के. सिंह
(C) वी. की आहलुवालिया
(D) संजीत जी सिंह

101 - भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बीच किस सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है?

(A) अरब सागर
(B) दक्षिण चीन सागर
(C) अन्ध महासागर
(D) लाल सागर

102 - भारत के विदेश मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा में मदद करने के लिए “UNITE Aware” तकनीक शुरू करने की घोषणा की है?

(A) अनिल बेजल
(B) राजनाथ सिंह
(C) पियूष गोयल
(D) एस. जयशंकर

103 - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) केरल

104 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

(A) चीन
(B) जापान
(C) बांग्लादेश
(D) अमेरिका

105 - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) इंग्लैंड
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

106 - निम्न में से किस देश ने हाल ही में इंटरनेट कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं पर नए ड्राफ्ट नियम जारी किए हैं?

(A) इंग्लैंड
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका

107 - हाल ही में किसने भारत में नकली कोविशील्ड टीकों पर मेडिकल अलर्ट जारी किया है?

(A) विश्व विज्ञान संगठन
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(C) यूनेस्को
(D) विश्व ज्ञान संगठन

108 - 20 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) अक्षय ऊर्जा दिवस
(B) विज्ञान दिवस
(C) ज्ञान दिवस
(D) विजय दिवस

109 - 20 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व हांथी दिवस
(B) विश्व पृथ्वी दिवस
(C) विश्व मच्छर दिवस
(D) विश्व मक्खी दिवस

110 - आयुष्मान भारत मिशन के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कितने करोड़ के पार पहुंच गयी है?

(A) 2 करोड़
(B) 3 करोड़
(C) 5 करोड़
(D) 8 करोड़

111 - इनमे से किस रेटिंग कंपनी ने भारतीय उद्योग के क्रेडिट आउटलुक को सकारात्मक में अपग्रेड किया है?

(A) क्रिसिल
(B) यूनेस्को
(C) वर्ल्ड बैंक
(D) निति आयोग

112 - वैज्ञानिको को किस देश में पृथ्वी से डायनासोर को खत्म करने वाला एस्टेरोयड मिला है?

(A) जापान
(B) मेक्सिको
(C) इंग्लैंड
(D) फिलीपींस

113 - इनमे से किसने हाल ही में महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी “NDA” की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है?

(A) शिक्षा विभाग
(B) रोजगार विभाग
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) दिल्ली हाईकोर्ट

114 - टीसीएस हाल ही में 13 लाख करोड़ रुपये के मार्केट-कैप को पार करने वाली कौन सी भारतीय कंपनी बन गयी है?

(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

115 - सुडोकू के गॉडफादर माकी काजी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) 52 वर्ष
(B) 69 वर्ष
(C) 72 वर्ष
(D) 82 वर्ष

116 - हाल ही में किसने MeitY-NASSCOM स्टार्ट-अप महिला उद्यमी पुरस्कार 2020-21 की घोषणा की है?

(A) भारत सरकार
(B) पाकिस्तान सरकार
(C) कजिज्स्तान सरकार
(D) कनाडा सरकार

117 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना” शुरू की है?

(A) गुजरात सरकार
(B) महाराष्ट्र सरकार
(C) केरल सरकार
(D) छत्तीसगढ़ सरकार

118 - 19 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व विज्ञान दिवस
(B) विश्व फोटोग्राफी दिवस
(C) विश्व ग्राफ दिवस
(D) विश्व ज्ञान दिवस

119 - उत्तर प्रदेश में सरकार ने किस शहर का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के लिए पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा है?

(A) कानपूर
(B) अलीगढ़
(C) विजयगढ़
(D) मुगलसराय

120 - राजनीतिक उथल-पुथल के बीच किस देश के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

(A) जापान
(B) अफगानिस्तान
(C) तन्ज़िस्तान
(D) मलेशिया

121 - निम्न में से किस देश के उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का राष्ट्रपति घोषित किया है?

(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) तन्ज़िस्तान
(D) वियतनाम

122 - इनमे से किस मंत्रालय का “वृक्षारोपण अभियान-2021” 19 अगस्त, 2021 को शुरू किये जाने की घोषणा की गयी है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) सांस्कृतिक मंत्रालय
(C) कोयला मंत्रालय
(D) खेल मंत्रालय

123 - भारत में किस वर्ष तक 6 लाख गांवों को इंटरनेट कनेक्टिविटी दिए जाने की घोषणा की गयी है?

(A) 2022
(B) 2023
(C) 2024
(D) 2025

124 - भारत सरकार के किस मंत्रालय के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने “हिंदुस्तान-228” नागरिक विमान का परीक्षण किया है?

(A) परिवहन मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) विज्ञान मंत्रालय

125 - अमेरिका में किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पेंसिल लेड का उपयोग करके नया कोविड टेस्ट विकसित किया गया है?

(A) कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय
(B) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(C) पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय
(D) कोलंबिया विश्वविद्यालय

126 - तमिल स्टार एक्टर आनंद कन्नन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) 48 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 68 वर्ष
(D) 78 वर्ष

127 - भारत ने हाल ही में विश्व का कौन सा दूसरा सबसे बड़ा जीन बैंक स्थापित किया है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

128 - इनमे से किस राज्य सरकार ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड देने की घोषणा की है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) महाराष्ट्र सरकार
(D) ओडिशा सरकार

129 - निम्न में से किस वर्ष तक सभी योजनाओं के तहत गरीबों को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है?

(A) 2022
(B) 2023
(C) 2024
(D) 2025

130 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कितने लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गतिशक्ति पहल की घोषणा की है?

(A) 50 लाख करोड़
(B) 100 लाख करोड़
(C) 150 लाख करोड़
(D) 200 लाख करोड़

131 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन की शुरुआत की है?

(A) राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
(B) राष्ट्रीय इलेक्ट्रान मिशन
(C) राष्ट्रीय हेलियम मिशन
(D) राष्ट्रीय एग्रो मिशन

132 - भारत ने किस वर्ष तक “ऊर्जा स्वतंत्र” बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है?

(A) 2022
(B) 2025
(C) 2030
(D) 2047

133 - निम्न में से किस पेट्रोलियम कंपनी ने डीजल की डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू की है?

(A) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
(B) इंडियन आयल कारपोरेशन पेट्रोलियम
(C) गेल
(D) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

134 - इनमे से किस विधानसभा ने “मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021” पारित किया है?

(A) केरल विधानसभा
(B) गुजरात विधानसभा
(C) असम विधानसभा
(D) पंजाब विधानसभा

135 - निम्न में से किस राज्य में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क सैटेलाइट फ़ोन्स से लैस होने वाला भारत का पहला नेशनल पार्क बन गया है?

(A) केरल
(B) असम
(C) गुजरात
(D) पंजाब

136 - ब्रिटिश कंपनी होउसेफ्रेश की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 में विश्वभर में सबसे प्रदूषित देश कौन सा था?

(A) न्यूजीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बांग्लादेश

137 - निम्न में से किस क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाडी शाकिब अल हसन को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है?

(A) पाकिस्तान क्रिकेट टीम
(B) इंग्लैंड क्रिकेट टीम
(C) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
(D) बांग्लादेश क्रिकेट टीम

138 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लगातार कौन सी बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है?

(A) 5वी
(B) 7वी
(C) 8वी
(D) 9वी

139 - अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मिजोरम
(D) दिल्ली

140 - इनमे से किस राज्य सरकार ने वंदना कटारिया को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) महाराष्ट्र सरकार
(D) उत्तराखंड सरकार

141 - निम्न में से किस एयरलाइन कंपनी ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है?

(A) एयर इंडिया एयरलाइन कंपनी
(B) गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी
(C) एयर एशिया एयरलाइन कंपनी
(D) इंडियन एयरलाइंस

142 - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है?

(A) 1,380 पुलिस कर्मियों
(B) 2,380 पुलिस कर्मियों
(C) 3,380 पुलिस कर्मियों
(D) 4,380 पुलिस कर्मियों

143 - इनमे से कौन सा एप्प विश्वभर में सबसे अधिक बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है?

(A) फेसबुक
(B) टिकटॉक
(C) ट्विटर
(D) गूगल

144 - भारत और किस राज्य के शोधकर्ताओं के मुताबिक, भारत की पुरानी बीमारी के बोझ ने कोविड लहर को बढ़ावा दिया है?

(A) लन्दन
(B) दुबई
(C) कैलिफोर्निया
(D) टेक्सास

145 - भारत के कितने और आर्द्रभूमियों को रामसर सचिवालय से रामसर स्थलों के रूप में मान्यता दी गयी है?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

146 - निम्न में से कितने पुलिस अधिकारियों को हाल ही में जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है?

(A) 50
(B) 120
(C) 152
(D) 152

147 - हाल ही में किसने भारत की “वाहनों की आबादी” का आधुनिकीकरण करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपेज नीति लांच की है?

(A) अनुपम कुमार
(B) नरेंद्र मोदी
(C) हरदीप सिंह पूरी
(D) संजय माथुर

148 - उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हाल ही में कचरा उठाने के लिए शिकायत दर्ज करने में मदद करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?

(A) Cleancity App
(B) Clity App
(C) Cleany App
(D) Ccity App

149 - निम्न में से किस मंत्रालय ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बाजार के लिए “सोन चिरैया” नाम का ब्रांड लांच किया है?

(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) खेल मंत्रालय
(C) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(D) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

150 - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सहकारी राबोबैंक यूए पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

(A) 1 करोड़ रुपये
(B) 2 करोड़ रुपये
(C) 3 करोड़ रुपये
(D) 4 करोड़ रुपये

151 - भारत वर्तमान में स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में विश्वभर में कौन से स्थान पर रहा है?

(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

152 - इस वर्ष सितंबर 2021 में अपनी पहली मंत्री स्तरीय 2+2 बैठक भारत और किस देश के बीच आयोजित की जाएगी?

(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) अफ्रीका

153 - तालिबान ने हाल ही में किस देश के दुसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर लिया है?

(A) जापान
(B) पाकिस्तान
(C) ईरान
(D) अफगानिस्तान

154 - भारत सरकार ने वर्ष 2018 के लिए कितने अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार पुरस्कार देने की घोषणा की है?

(A) 29 अधिकारियों
(B) 39 अधिकारियों
(C) 59 अधिकारियों
(D) 69 अधिकारियों

155 - निम्न में से किस देश की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आपातकालीन सत्र की मांग की है?

(A) पाकिस्तान सरकार
(B) जापान सरकार
(C) तन्ज़िस्तान सरकार
(D) अफगानिस्तान सरकार

156 - इसरो के किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा की सतह पर पानी के अणुओं का पता लगाया है?

(A) मार्स ओबिटर मिशन
(B) एस्ट्रोसैट मिशन
(C) आरएलवी-टीडी मिशन
(D) चंद्रयान-2 ऑर्बिटर

157 - टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में नीरज चोपड़ा कौन से स्थान पर पहुच गए है?

(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

158 - श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 1,000 करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड

159 - भारत के खेल मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की है?

(A) पियूष गोयल
(B) अनुराग ठाकुर
(C) निर्मला सीतारमण
(D) संजय मज्रेकर

160 - भारत और किस देश ने हाल ही में मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण पर समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

161 - स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड रैंकिंग 2021 भारत का कौन सा हवाईअड्डा टॉप 50 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में शामिल हुआ है?

(A) मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

162 - विश्व के तीसरे सबसे पुराने डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

(A) पुणे
(B) चंडीगढ़
(C) बंगलोर
(D) कोलकाता

163 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने आईटी में उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की है?

(A) दिल्ली सरकार
(B) केरल सरकार
(C) गुजरात सरकार
(D) महाराष्ट्र सरकार

164 - 13 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व अंगदान दिवस
(B) विश्व ज्ञान दिवस
(C) विश्व डाक दिवस
(D) विश्व सुरक्षा दिवस

165 - वैज्ञानिकों ने हाल ही में कैंसर के ट्यूमर में किस पोषक (न्यूट्रीएंट) की खोज की है?

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) कैल्शियम
(C) प्रोटीन
(D) ऑक्सीजन

166 - भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस के लिए थीम क्या रखी गयी है?

(A) नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
(B) यूनाइटेड फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
(C) इंडिया फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
(D) नेशन फर्स्ट, गेट फर्स्ट

167 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार से 2,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है?

(A) बिहार सरकार
(B) केरल सरकार
(C) उत्तर प्रदेश सरकार
(D) गुजरात सरकार

168 - भारत का कौन सा शहर सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला ‘वॉटर प्लस’ शहर घोषित किया गया है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) इंदौर

169 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 लाख महिला स्वंय सहायता समूहों के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि जारी की है?

(A) 625 करोड़ रुपए
(B) 1625 करोड़ रुपए
(C) 2625 करोड़ रुपए
(D) 3625 करोड़ रुपए

170 - Al-Mohad Al-Hindi 2021 exercise has been organized between India and which country?

(A) जापान
(B) ईराक
(C) ईरान
(D) सऊदी अरब

171 - With which collaboration Government e-Marketplace has organized the 5th edition of National Public Procurement Conclave?

(A) भारतीय निति परिसंघ
(B) भारतीय विज्ञान परिसंघ
(C) भारतीय महिला परिसंघ
(D) भारतीय उद्योग परिसंघ

172 - Which day is celebrated all over the world on 12th August?

(A) अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस
(B) अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(C) अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस
(D) अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

173 - What is the rank of India in the Global Youth Development Index, 2020?

(A) 15वें
(B) 70वें
(C) 120वें
(D) 122वें

174 - The National Maritime Heritage Complex being built in which state of India has been announced to be developed as an international tourist destination?

(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) पंजाब

175 - By which year has China set a target of becoming carbon-neutral?

(A) 2025
(B) 2030
(C) 2060
(D) 2070

176 - Which of the following state government has announced to launch “Faceless Transport Services”?

(A) महाराष्ट्र सरकार
(B) केरल सरकार
(C) पंजाब सरकार
(D) दिल्ली सरकार

177 - Which player has been temporarily suspended by the Wrestling Federation of India recently in a case related to indiscipline?

(A) गीता फोगाट
(B) सुशिल कुमार
(C) विनेश फोगाट
(D) दुति चन्द्र

178 - Which of the following country has opened a new terminal at Lhasa airport in Tibet?

(A) ताइवान
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

179 - Recently who has announced “National Edible Oil Mission – Oil Palm” to make the country self-reliant in the field of edible oil?

(A) राजनाथ सिंह
(B) हरदीप सिंह पूरी
(C) जितेन्द्र सिंह
(D) नरेंद्र मोदी

180 - Which of the following war hero and Mahavir Chakra awardee Commodore Kasaragod Pattanashetty Gopal Rao has passed away?

(A) 1941
(B) 1947
(C) 1971
(D) 2005

181 - IPCC has recently published which of its assessment report titled “Climate Change 2021: The Physical Science Basis”?

(A) पहली
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) छठी

182 - Which of these ministries has announced to organize India's first Internet Governance Forum?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) विज्ञान मंत्रालय
(D) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

183 - Which of the following state government has changed the name of "Kakori incident" to "Kakori Train Action"?

(A) दिल्ली सरकार
(B) हरियाणा सरकार
(C) केरल सरकार
(D) उत्तर प्रदेश सरकार

184 - Prime Minister Narendra Modi has become the Prime Minister of India to chair a high-level meeting of the United Nations Security Council?

(A) पहले
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पांचवे

185 - Who has fined 8 parties including BJP and Congress for not disclosing criminal record of electoral candidate?

(A) केंद्र सरकार
(B) निति आयोग
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) दिल्ली हाईकोर्ट

186 - Which ONGC handicrafts project has been launched by Shri Rameshwar Teli under Azadi Ka Amrit Mahotsav?

(A) पहली
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी

187 - The Border Roads Organization has started its celebrations of “Azadi Ka Amrit Mahotsav” in the achievement of completing how many years of India's independence?

(A) 55 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 75 वर्ष
(D) 85 वर्ष

188 - Which Kovid-19 vaccine has been announced by India to be needle-free soon?

(A) AstraZeneca
(B) ZyCoV-D
(C) BBV154
(D) mRNA-1273

189 - Which animal DNA laboratory has been set up in Rohini, Delhi?

(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

190 - Recently who has issued an order to implement GRAP for effective management of Kovid-19 in Delhi?

(A) केंद्र सरकार
(B) निति आयोग
(C) दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(D) योजना आयोग

191 - Which day is celebrated all over the world on 10th August?

(A) अंतर्राष्ट्रीय रेल दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय बायोडीजल दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस

192 - In which state will Prime Minister Narendra Modi launch Ujjwala Yojana 2.0 through video conferencing?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

193 - Famous artist of small and big screen Anupam Shyam has passed away recently at the age of?

(A) 53 वर्ष
(B) 63 वर्ष
(C) 73 वर्ष
(D) 83 वर्ष

194 - Which amendment bill of the constitution has been introduced in the Lok Sabha recently?

(A) 27वां
(B) 57वां
(C) 127वां
(D) 227वां

195 - 9 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व पुरुष दिवस
(B) विश्व महिला दिवस
(C) विश्व जीव दिवस
(D) विश्व आदिवासी दिवस

196 - 9 अगस्त को पूरे भारत में इनमे से कौन सा क्रांति दिवस मनाया जाता है?

(A) प्लासी का युद्ध
(B) जंगल महाल विद्रोह
(C) वेल्लौर का सैनिक विद्रोह
(D) अगस्त क्रांति दिवस

197 - हाल ही में किसने आयकर अधिनियम के प्रावधानों को रद्द करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया है?

(A) मनमोहन सिंह
(B) राजनाथ सिंह
(C) प्रकाश जावडेकर
(D) निर्मला सीतारमण

198 - डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किस शहर के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में “पीएम-दक्ष” पोर्टल और मोबाइल एप्प लांच किया है?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पुणे
(D) जयपुर

199 - भारत में हाल ही में किस कंपनी की एकल-खुराक COVID-19 को मंजूरी दे दी गयी है?

(A) स्पुतनिक वी
(B) जॉनसन एंड जॉनसन
(C) सीरम इंस्टिट्यूट
(D) ऑक्सफ़ोर्ड

200 - निम्न में से किस प्रशासन ने भारतीय नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है?

(A) दिल्ली प्रशासन
(B) जयपुर प्रशासन
(C) युपी प्रशासन
(D) लद्दाख प्रशासन

201 - इनमे से किस मंत्रालय के तत्वावधान में रक्षा साइबर एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दे दी गयी है?

(A) खेल मंत्रालय
(B) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(C) सांस्कृतिक मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय

202 - राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा कार्यक्रम के तहत हाल ही में अब तक कितने औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दे दी गयी है?

(A) 7
(B) 11
(C) 15
(D) 22

203 - निम्न में से किस हाईकोर्ट ने ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिलनाडु के कानून को रद्द कर दिया है?

(A) दिल्ली हाईकोर्ट
(B) मुंबई हाईकोर्ट
(C) पुणे हाईकोर्ट
(D) मद्रास हाईकोर्ट

204 - टोक्यो ओलिंपिक 2020 में किस भारतीय खिलाडी ने 13 साल बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है?

(A) पीवी सिन्धु
(B) नीरज चोपड़ा
(C) बजरंग सिंह पुनिया
(D) रवि कुमार दहिया

205 - निम्न में से किस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से कोरल को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) सिंगापूर
(B) थाईलैंड
(C) इंग्लैंड
(D) कनाडा

206 - इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण कार्यक्रम लांच किया है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) पंजाब सरकार
(D) राजस्थान सरकार

207 - इसरो ने कब सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह “EOS-03 ” लॉन्च किये जाने की घोषणा की है?

(A) 8 अगस्त
(B) 10 अगस्त
(C) 12 अगस्त
(D) 15 अगस्त

208 - 8 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस
(B) अंतरराष्ट्रीय हांथी दिवस
(C) अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
(D) अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस

209 - केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) कपिल देव
(C) मेजर ध्यानचंद
(D) एम एस धोनी

210 - डॉ. धृति बनर्जी को भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की कौन सी महिला निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गयी है?

(A) पहली
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी

211 - फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने किस शहर में फ़ूड डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक-साइकिल लांच करने की घोषणा की है?

(A) दिल्ली
(B) पुणे
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई

212 - निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्प “EEW” लांच किया है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी मद्रास
(C) आईआईटी खडगपुर
(D) आईआईटी रुड़की

213 - लेखिका पद्मा सचदेव का हाल ही में निधन हो गया है वे किस भाषा की प्रसिद्ध लेखिका थी?

(A) उर्दू
(B) हिंदी
(C) अरबी
(D) डोगरी

214 - इनमे से किस पोलिटिकल पार्टी के नेता जवाहर सरकार ने हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है?

(A) भारतीय कांग्रेस
(B) भाजपा
(C) आम आदमी पार्टी
(D) टीएमसी

215 - निम्न में से किस विभाग ने हाल ही में कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया है?

(A) शिक्षा विभाग
(B) सूचना विभाग
(C) निर्वाचन विभाग
(D) भारतीय मौसम विभाग

216 - दिल्ली सरकार ने हाल ही में विधायकों के वेतन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

(A) 12 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 52 प्रतिशत
(D) 66 प्रतिशत

217 - भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में मालदीव शैली के वाटर विला स्थापित किये जाने के घोषणा की गयी है?

(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) लक्षद्वीप

218 - भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाल ही में इतिहास रचते हुए कितने वर्ष बाद ओलंपिक में मेडल जीता है?

(A) 41 वर्ष
(B) 51 वर्ष
(C) 61 वर्ष
(D) 71 वर्ष

219 - भारत के कौन से स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत ने हाल ही में अपना पहला समुद्र परीक्षण किया है?

(A) पहले
(B) तीसरे
(C) चौथे
(D) पांचवे

220 - एपीडा ने कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में स्थित कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) बेंगलुरु

221 - निम्न में से किस संगठन ने पूर्वी लद्दाख में विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर वाहन चलने योग्य सड़क का निर्माण किया है?

(A) ‎व्यवसाय संगठन
(B) समन्वय संगठन
(C) भारत सेवाश्रम संघ संगठन
(D) सीमा सड़क संगठन

222 - कैबिनेट ने हाल ही में स्कूली शिक्षा के लिए किस योजना को 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है?

(A) सर्व शिक्षा अभियान योजना
(B) जिज्ञासा योजना
(C) समग्र शिक्षा योजना
(D) शिक्षा विकास योजना

223 - बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के दूसरे चरण के लिए कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गए है?

(A) 50 मिलियन डॉलर
(B) 150 मिलियन डॉलर
(C) 250 मिलियन डॉलर
(D) 350 मिलियन डॉलर

224 - भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार हाल ही में किस राज्य के बक्सर में विकेन्द्रीकृत जैव चिकित्सा अपशिष्ट भट्टी का वर्चुअल उद्घाटन किया है?

(A) केरल
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) बिहार

225 - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कब से श्रद्धालु को राम मंदिर में आराध्य रामलला के दर्शन करने की अनुमति दे दी है?

(A) जनवरी 2023
(B) मार्च 2023
(C) अगस्त 2023
(D) दिसम्बर 2023

226 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान और किसके बीच हुए हस्‍ताक्षरित सहमति पत्र को मंजूरी दे दी है?

(A) कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
(B) टेक्सास यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
(C) डेफ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
(D) लन्दन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी

227 - टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कितने किग्रा वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है?

(A) 52 किग्रा वर्ग
(B) 58 किग्रा वर्ग
(C) 69 किग्रा वर्ग
(D) 72 किग्रा वर्ग

228 - हाल ही में किसने आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक-2021 पारित कर दिया है?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) निति आयोग
(D) सुप्रीमकोर्ट

229 - निम्न में से किस कैबिनेट ने मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संवर्धन नीति को मंजूरी दे दी है?

(A) यूपी कैबिनेट
(B) केरल कैबिनेट
(C) गुजरात कैबिनेट
(D) दिल्ली कैबिनेट

230 - वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए केंद्र सरकार ने मुद्रा ऋण का लक्ष्य घटाकर कितने लाख करोड़ रुपये कर दिया है?

(A) 1 लाख करोड़ रुपये
(B) 2 लाख करोड़ रुपये
(C) 3 लाख करोड़ रुपये
(D) 4 लाख करोड़ रुपये

231 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस मूल के लोगों का एक स्थायी मंच स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

(A) अमेरिकी मूल
(B) भारतीय मूल
(C) ऑस्ट्रेलियाई मूल
(D) अफ्रीकी मूल

232 - पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने लद्दाख की आर्यन घाटी में कितने किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइन को सफलतापूर्वक शुरू की है?

(A) 10 किलोमीटर
(B) 20 किलोमीटर
(C) 30 किलोमीटर
(D) 40 किलोमीटर

233 - 7 साल पहले शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया का स्टार्टअप “आफ्टर पे” हाल ही में कितने बिलियन डॉलर में बिक गया है?

(A) 9 बिलियन डॉलर
(B) 19 बिलियन डॉलर
(C) 29 बिलियन डॉलर
(D) 39 बिलियन डॉलर

234 - भारत का कौन सा शहर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) भुवनेश्वर

235 - आरएमआई इंडिया और किस आयोग ने हाल ही में विद्युत वितरण सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है?

(A) योजना आयोग
(B) निति आयोग
(C) निर्वाचन आयोग
(D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

236 - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस राज्य के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को ड्रोन के उपयोग की अनुमति दे दी है?

(A) केरल
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र

237 - निम्न में से किस पॉवर स्टेशन ने एक महीने में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है?

(A) रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन
(B) नापथा झाकरी हाइड्रो पॉवर स्टेशन
(C) धौलीगंगा पावर स्टेशन
(D) किशनगंगा हाइड्रो पावर स्टेशन

238 - भारत की सबसे हल्की मेट्रो ट्रेन पुणे मेट्रो के लिए किस देश से भेजी गयी है?

(A) जापान
(B) इटली
(C) अमेरिका
(D) कनाडा

239 - इनमे से किस देश ने हाल ही में 3 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन लॉन्च की है?

(A) अमेरिका
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) चीन
(D) नेपाल

240 - अमेरिका ने हाल ही में किस देश के पुलिस बल और उनके दो नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) क्यूबा
(B) मेक्सिको
(C) कनाडा
(D) जामिका

241 - 3 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) हृदय प्रत्यारोपण दिवस
(B) डाक सेवा दिवस
(C) जन सेवा दिवस
(D) महिला सुरक्षा दिवस

242 - भारत और किस देश की सेनाओं ने हाल ही में उत्तरी सिक्किम सेक्टर में एक हॉटलाइन स्थापित किया है?

(A) अमेरिकी सेनाओं
(B) नेपाल सेनाओं
(C) भूटान सेनाओं
(D) चीनी सेनाओं

243 - पीवी सिंधु ओलंपिक गेम्स में व्यक्तिगत इवेंट में कितने मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है?

(A) 2 मेडल
(B) 3 मेडल
(C) 4 मेडल
(D) 5 मेडल

244 - यूरोपीय संघ ने अमेज़न पर डेटा गोपनीयता के उल्लंघन के लिए कितने मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया है?

(A) 246 मिलियन यूरो
(B) 446 मिलियन यूरो
(C) 746 मिलियन यूरो
(D) 946 मिलियन यूरो

245 - म्यांमार की सेना ने हाल ही में कितने वर्ष के लिए आपातकाल बढ़ा दिया है?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष

246 - निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने प्रौद्योगिकियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 7 नए शैक्षणिक कार्यक्रमों शुरू किये है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी खडगपुर
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी रुड़की

247 - अगस्त के लिए किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष चुना गया है?

(A) जापान
(B) श्री लंका
(C) मालदीव
(D) भारत

248 - वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे को भारत की किस सेना का नया उप-प्रमुख नियुक्त किया गया है?

(A) जल सेना
(B) वायु सेना
(C) नौसेना
(D) इनमे से कोई नहीं

249 - पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?

(A) महात्मा गाँधी पुरस्कार
(B) राजीव गाँधी पुरस्कार
(C) लोकमान्य तिलक पुरस्कार
(D) इंदिरा गाँधी पुरस्कार

250 - राज्यसभा में नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2021 पारित होने के बाद बोर्ड के सदस्य 4 से बढ़कर कितने हो गए है?

(A) 5 सदस्य
(B) 6 सदस्य
(C) 7 सदस्य
(D) 8 सदस्य

251 - निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित “Biotech-PRIDE Guidelines” की घोषणा की गयी है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) विज्ञान मंत्रालय
(C) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

252 - केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने किस शहर में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास किया है?

(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) कानपुर
(D) दिल्ली

253 - श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया है?

(A) सिक्किम
(B) नागालैंड
(C) बिहार
(D) केरल

254 - भारत और किस देश ने हाल ही में वैश्विक विकास के लिए त्रिकोणीय सहयोग पर अपना समझौता आगे बढ़ाया है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

255 - 1 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) मुस्लिम महिला अधिकार दिवस
(B) महिला सुरक्षा दिवस
(C) विज्ञानं उन्नति दिवस
(D) डाक दिवस

256 - 1 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व विज्ञान दिवस
(B) विश्व ज्ञान दिवस
(C) विश्व स्तनपान दिवस
(D) विश्व डाक दिवस

257 - हाल ही में किस लेफ्टिनेंट जनरल ने आर्टिलियरी के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है?

(A) संजय कुमार मेहता
(B) तरुण कुमार चावला
(C) सुमित कुमार मेहता
(D) संजीत कुमार शर्मा

258 - इसरो-नासा का संयुक्त मिशन निसार उपग्रह किस वर्ष लांच किया जायेगा?

(A) 2022
(B) 2023
(C) 2024
(D) 2025

259 - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

(A) केनरा बैंक
(B) आर्यव्रत बैंक
(C) मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(D) पंजाब एंड सिंध बैंक

260 - भारतीय नौसेना और किस नौसेना के बीच हाल ही में इंद्र नौसेना अभ्यास का 12वां संस्करण आयोजित किया गया है?

(A) जापानी नौसेना
(B) अमेरिकी नौसेना
(C) ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
(D) रुसी नौसेना

261 - भारत सरकार ने उड़ान योजना के तहत कितने नए हवाई यातायात मार्गों को मंजूरी दे दी है?

(A) 380
(B) 580
(C) 780
(D) 980

CCC Online Test 2021 CCC Practice Test Hindi Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) O Level NIELIT Study material and Quiz Bank SSC Railway TET UPTET Question Bank career counselling in allahabad Sarkari Exam Quiz Website development Company in Allahabad