Current Affairs of JULY 2021

Current Affairs of JULY 2021

1 - राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद एरियल हेनरी को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

(A) क्यूबा
(B) हैती
(C) केरिबियन
(D) ग्वाटेमाला

2 - आदर्श स्मारक योजना के तहत किस राज्य में तीन स्मारक आदर्श स्मारक के रूप में चिन्हित किये गये है?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

3 - हाल ही में किसने “मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल” का सफल परीक्षण किया है?

(A) इसरो
(B) नासा
(C) डीआरडीओ
(D) आईआईटी पुणे

4 - निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है की उसका नया अंतरिक्ष यान NEA Scout सभी आवश्यक परीक्षणों से सफलतापूर्वक पूरा चुका है?

(A) इसरो
(B) नासा
(C) ईसा
(D) शंघाई अन्तरिक्ष एजेंसी

5 - सरकार द्वारा किस शहर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना किये जाने की घोषणा की गयी है?

(A) दिल्ली
(B) नोएडा
(C) मुंबई
(D) हैदराबाद

6 - 23 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(B) राष्ट्रीय वैज्ञानिक दिवस
(C) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
(D) राष्ट्रीय दूरदर्शन दिवस

7 - डीआरडीओ ने किस राज्य के तट से अपने देश में विकसित कम वजन वाली और नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल “आकाश-एनजी” का का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

(A) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा

8 - हाल ही में किसने घोषणा की है की, सबसे पहले भारत में मिले कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अब तक 124 देशों में फैल गया है?

(A) यूनेस्को
(B) मूडीज
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) वर्ल्ड बैंक

9 - ओलंपिक गेम्स 2032 का आयोजन किस शहर में करने की घोषणा की गयी है?

(A) पुणे
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) ब्रिस्बेन
(D) लन्दन

10 - वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने हाल ही में किसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटा दिया है?

(A) पिंक सिटी
(B) ताज महल
(C) लिवरपूल मैरीटाइम मर्केंटाइल सिटी
(D) अजंता गुफाएँ

11 - भारत के किस राज्य के अधिकारियों ने ट्रांसजेंडर कॉलेज के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयु सीमा हटा दी है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) केरल

12 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दे दी है?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) लद्दाख
(D) दादर नगर हवेली

13 - भारत में किस मंत्रालय की संयुक्त सचिव रश्मी रंजन दास को संयुक्त राष्ट्र कर समिति में नियुक्त किया गया है?

(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) खेल मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

14 - मध्य प्रदेश राज्य में ओरछा और किस शहर को यूनेस्को द्वारा अपनी “ऐतिहासिक शहरी लैंडस्केप परियोजना” के तहत चुना गया है?

(A) इंदोर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

15 - ताइवान की सरकार ने लिथुआनिया में “ताइवान” नाम का अपना कौन सा कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की है?

(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवा

16 - ओडिशा के एनटीपीसी ने दर्लिपाली में हाल ही में कितने मेगावाट क्षमता वाली दूसरी इकाई का परीक्षण पूरा किया है?

(A) 400 मेगावाट
(B) 800 मेगावाट
(C) 1200 मेगावाट
(D) 1600 मेगावाट

17 - वैज्ञानिकों के एक समूह ने तिब्बती ग्लेशियरों में लगभग कितनो वर्षों से जमे एक प्राचीन विषाणुओं की खोज की है?

(A) 15,000 वर्षों
(B) 25,000 वर्षों
(C) 35,000 वर्षों
(D) 45,000 वर्षों

18 - निम्न में से किस शहर में विश्व का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज खोला गया है?

(A) वाशिंगटन डीसी
(B) एम्सटर्डम
(C) पुणे
(D) टोक्यो

19 - टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कितने किग्रा वर्ग में इतिहास रचते हुए भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है?

(A) 40 किग्रा वर्ग
(B) 49 किग्रा वर्ग
(C) 55 किग्रा वर्ग
(D) 58 किग्रा वर्ग

20 - जी-20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री की वार्ता का आयोजन हाल ही में किस शहर में किया गया है?

(A) पुणे
(B) नेपल्स
(C) वाशिंगटन डीसी
(D) लन्दन

21 - हाल ही में किसने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के पंजीकरण के लिए पोर्टल की घोषणा की है?

(A) दिल्ली सरकार
(B) निति आयोग
(C) केंद्र सरकार
(D) सुप्रीमकोर्ट

22 - अंतर्देशीय पोत विधेयक 2021 हाल ही में _________ में पेश किया गया है?

(A) राज्यसभा
(B) निति आयोग
(C) लोकसभा
(D) सुप्रीमकोर्ट

23 - निम्न में से किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) मेघालय

24 - केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रयोगशाला परीक्षण बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है?

(A) 124 करोड़ रुपये
(B) 224 करोड़ रुपये
(C) 324 करोड़ रुपये
(D) 424 करोड़ रुपये

25 - निम्न में किस भारतीय सेना के वाइस एडमिरल विनय हाल ही में यूके द्वारा अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) भारतीय जल सेना
(B) भारतीय वायु सेना
(C) भारतीय नौसेना
(D) इनमे से कोई नहीं

26 - भारतीय संसद के किस सदन में हाल ही में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश किया गया है?

(A) राज्यसभा
(B) राजस्थान कोर्ट
(C) लोकसभा
(D) योजना आयोग

27 - निम्न में से किस देश ने आनुवंशिक रूप से संशोधित “गोल्डन राइस” को मंजूरी दे दी है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) फिलीपींस
(D) भारत

28 - भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ओलंपिक खेलों में एकल पुरुष मैच जीतने वाले कौन से भारतीय टेनिस खिलाडी बन गए है?

(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

29 - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने अफगान प्रवासियों के लिए कितने मिलियन डॉलर के आपातकालीन फण्ड को मंज़ूरी दे दी है?

(A) 100 मिलियन डॉलर
(B) 200 मिलियन डॉलर
(C) 300 मिलियन डॉलर
(D) 400 मिलियन डॉलर

30 - निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इनोवेशन हब लॉन्च किया है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी मद्रास
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी कानपूर

31 - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और किसने “Renewables Integration in India 2021” रिपोर्ट लॉन्च की है?

(A) योजना आयोग
(B) नीति आयोग
(C) निर्वाचन आयोग
(D) केंद्र सरकार

32 - 26 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय डाक दिवस
(B) कारगिल विजय दिवस
(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(D) राष्ट्रीय ज्ञान दिवस

33 - स्पेशलिटी स्टील के लिए कितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है?

(A) 3322 करोड़ रुपये
(B) 4322 करोड़ रुपये
(C) 5322 करोड़ रुपये
(D) 6322 करोड़ रुपये

34 - सी. विजयकुमार को इनमे से किस आईटी कंपनी के नए अध्यक्ष एवं एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है?

(A) विप्रो
(B) एचसीएल
(C) टीसीएस
(D) माइक्रोसॉफ्ट

35 - निम्न में से किस देश ने विश्व का पहला परमाणु रिएक्टर एक्टिवेट करने की घोषणा की है?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) चीन

36 - इनमे से किस देश ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “जोगाजोग” लॉन्च करने की घोषणा की है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) श्री लंका
(C) बांग्लादेश
(D) जापान

37 - 27 जुलाई को पूरे भारत में इनमे से किसका स्थापना दिवस मनाया जाता है?

(A) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस
(B) संसद स्थापना दिवस
(C) निति आयोग स्थापना दिवस
(D) भारतीय वायु सेना स्थापना दिवस

38 - इसरो ने हाल ही में मर्चेंडाइज़र प्रोग्राम कितने कंपनियों के साथ मिलकर शुरू किया है?

(A) 2 कंपनियों
(B) 4 कंपनियों
(C) 6 कंपनियों
(D) 8 कंपनियों

39 - भारत के किस राज्य में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?

(A) केरल
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) तेलंगाना

40 - गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान अभियान लांच किया है?

(A) पुणे
(B) लद्दाख
(C) चेरापूंजी
(D) दिल्ली

41 - भारत के किस राज्य से हाल ही में सब्जियों की पहली खेप संयुक्‍त अरब अमीरात निर्यात की गई है?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) उत्‍तराखंड
(D) महाराष्ट्र

42 - निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

(A) गुजरात
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब

43 - अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने किस देश में अमेरिकी युद्ध अभियानों को समाप्त करने की घोषणा की है?

(A) ईरान
(B) चीन
(C) इराक
(D) जापान

44 - इनमे से किस देश के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आये है?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका

45 - निम्न में से किस देश की कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन

46 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “MyGov-मेरी सरकार” पोर्टल लॉन्च किया है?

(A) उत्तर प्रदेश सरकार
(B) केरल सरकार
(C) बिहार सरकार
(D) सिक्किम सरकार

47 - जापान की कितने वर्षीय स्केटबोर्डर मोमीजी निशिया हाल ही में जापान की सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाडी बन गयी है?

(A) 11 वर्षीय
(B) 13 वर्षीय
(C) 15 वर्षीय
(D) 16 वर्षीय

48 - 28 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
(B) विश्व हेपेटाइटिस दिवस
(C) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

49 - भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की है?

(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

50 - आईआईएसईआर कोलकाता के शोधकर्ताओं ने किस आईआईटी संस्थान के सहयोग से पीजोइलेक्ट्रिक आणविक क्रिस्टल विकसित किए हैं?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी पुणे
(C) आईआईटी खड़गपुर
(D) आईआईटी मद्रास

CCC Online Test 2021 CCC Practice Test Hindi Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) O Level NIELIT Study material and Quiz Bank SSC Railway TET UPTET Question Bank career counselling in allahabad Sarkari Exam Quiz Website development Company in Allahabad