Current Affairs of MARCH 2021

Current Affairs of MARCH 2021

1 - मार्च 2021 में किसे इंटरनेश्नल वुमन ऑफ़ करेज 2021 सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) कौशल्या शंकर
(B) अभिजिता गुप्ता
(C) फ्रेया ठकराल
(D) इनमे से कोई नहीं

2 - मार्च 2021, किसे बिहारी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई ?

(A) मोहनकृष्ण बोहरा
(B) डॉ आईदान सिंह
(C) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(D) इनमे से कोई नहीं

3 - मार्च, 2021 में किस खिलाड़ी को BBC द्वारा इंडियन स्पोर्ट्सवीमेन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) साइना नेहवाल
(B) कोनेरू हम्पी
(C) MC मैरीकॉम
(D) इनमे से कोई नहीं

4 - मार्च 2020 में किस अभिनेता को इंटरनेश्नल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म आर्काइव्स पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई ?

(A) धर्मेन्द्र
(B) अमिताभ बच्चन
(C) सलमान खान
(D) विवेक ओबराय

5 - वर्ष 2021 के लौरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसने जीता ?

(A) डेविड बेकहम
(B) डिएगो माराडोना
(C) कोबे ब्रायंट
(D) बिली जीन किंग

6 - वर्ष 2021 के लौरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में स्पोर्टवीमेन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता ?

(A) नाओमी ओसाका
(B) सेरेना विलियम्स
(C) सिमोना बिल्स
(D) युलिमर रोजास

7 - वर्ष 2021 के लौरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता ?

(A) लियोनेल मेसी
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) राफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच

8 - वर्ष 2021 के लिए विश्व खाद्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) डॉ रतन लाल
(B) चंडी प्रसाद भट्ट
(C) डेविड एटनबारो
(D) शकुंतला हरकसिंह

9 - जनवरी 2021 में, संस्थागत श्रेणी में किसे सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) NDRF
(B) UDMMC
(C) SEEDS
(D) BEEDS

10 - जनवरी 2021 में, व्यक्तिगत श्रेणी में सुभाषचन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) राजेंद्र कुमार भंडारी
(B) कुमार मुन्नन सिंह
(C) राजेश श्रीवास्तव
(D) इनमे से कोई नहीं

11 - ACI द्वारा किस भारतीय हवाईअड्डे को वायस ऑफ़ द कस्टमर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) हैदराबाद एयरपोर्ट
(B) बेंगलुरु एयरपोर्ट
(C) दिल्ली एयरपोर्ट
(D) कोचीन एयरपोर्ट

12 - फ़रवरी 2021 में, किस CM को स्कॉच CM ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया गया ?

(A) जगनमोहन रेड्डी
(B) नवीन पटनायक
(C) योगी आदित्यनाथ
(D) शिवराज सिंह चौहान

13 - वर्ष 2020 के लिए किसे गाँधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) योहोयो सासाकावा
(B) डेविड एटनबारो
(C) सोहेल अब्बास
(D) शेख मुजीबुर्रहमान

14 - मार्च 2021 में, वर्ष 2020 के लिए किसे “महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया ?

(A) उदित नारायण
(B) अल्का याग्निक
(C) आशा भोंसले
(D) श्रेया घोषाल

15 - हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रेंजर्स पुरस्कार जीतने वाले एशिया के एकमात्र रेंजर्स कौन बने ?

(A) संजय पटेल
(B) दिवेश साहिल
(C) महेंद्र गिरी
(D) शशि पाण्डेय

16 - वर्ष 2019 के लिए 51वें दादासाहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) देविका रानी
(B) विनोद खन्ना
(C) अमिताभ बच्चन
(D) रजनीकांत

17 - हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को आबू धाबी के नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) युसूफ अली MA
(B) जमाल अली अहमद
(C) मोहम्मद युसूफ
(D) इनमे से कोई नहीं

18 - वर्ष 2021 में किस भारतीय गणितज्ञ को प्रतिष्ठित माइकल व शीला हेल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) अजय मल्होत्रा
(B) रोशन चतुर्वेदी
(C) निखिल श्रीवास्तव
(D) अजय शर्मा

19 - वर्ष 2021 में, कितने बच्चों को PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) 32
(B) 17
(C) 29
(D) 30

20 - जनवरी 2021 में, इनमे से किसे महावीर चक्र से सम्मानित किया गया ?

(A) संजीव कुमार
(B) सोनम त्सेरिंग
(C) अनुज सूद
(D) संतोष बाबू

21 - फ़रवरी 2021 में, किसे नुरेमबर्ग अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) स्वेतलाना तिखानोव्स्कावा
(B) सैरगुल सौटबे
(C) मेरिक गारलैंड
(D) इनमे से कोई नहीं

22 - वर्ष 2021 को किस राज्य की सरकार द्वारा शिक्षा के वर्ष के रूप में घोषित किया गया है ?

(A) तेलंगाना
(B) हरियाणा
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) इनमे से कोई नहीं

23 - मार्च 2021 में किस राज्य क्षय रोग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश

24 - मार्च 2021 में, किस कंपनी को 11वें CII राष्ट्रीय उत्कृष्टता HR एक्सीलेंस अवार्ड में रोल मॉडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) NTPC
(B) ONGC
(C) कोल इंडिया
(D) गैल इंडिया

CCC Online Test 2021 CCC Practice Test Hindi Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) O Level NIELIT Study material and Quiz Bank SSC Railway TET UPTET Question Bank career counselling in allahabad Sarkari Exam Quiz Website development Company in Allahabad