Current Affairs of SEPTEMBER 2021

Current Affairs of SEPTEMBER 2021

1 - ब्रिगेडियर एस वी सरस्वती को किसने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है?

(A) श्री राम नाथ कोविंद
(B) श्री हरदीप सिंह पूरी
(C) श्री नरेंद्र सिंह
(D) श्री राजनाथ सिंह

2 - केंद्रीय इस्पात मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने नई दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के डैशबोर्ड 2.0 का शुभारंभ किया है?

(A) श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह
(B) श्री हरदीप सिंह पूरी
(C) श्री नरेंद्र सिंह
(D) श्री राजनाथ सिंह

3 - राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने हाल ही में कितने करोड़ से अधिक परामर्श पूरे कर लिए हैं?

(A) 1.2 करोड़
(B) 1.5 करोड़
(C) 1.8 करोड़
(D) 2.7 करोड़

4 - 22 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व गेंदा दिवस
(B) विश्व गुलाब दिवस
(C) विश्व विज्ञान दिवस
(D) विश्व सम्मान दिवस

5 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने “कूपर महसीर” को राज्य मच्छली घोषित किया है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) सिक्किम

6 - भारतीय महिला टीम की कप्‍तान मिताली राज ने हाल ही में कितने हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है?

(A) 20 हजार
(B) 22 हजार
(C) 25 हजार
(D) 30 हजार

7 - अंग्रेजी भाषा के लेखक रस्किन बांड, हिंदी साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल और अन्य कितने लेखकों को साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

8 - विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के द्वारा जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

(A) 16वें स्थान
(B) 26वें स्थान
(C) 36वें स्थान
(D) 46वें स्थान

9 - निम्न में से किस मंत्रालय ने “एक पहल ड्राइव” अभियान शुरू किया है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) खेल मंत्रालय
(D) कानून और न्याय मंत्रालय

10 - पर्यावरण “अर्थशॉट” पुरस्कार के लिए कितनी भारतीय परियोजनाओं को चुना गया है?

(A) 2 परियोजनाओं
(B) 3 परियोजनाओं
(C) 4 परियोजनाओं
(D) 5 परियोजनाओं

11 - पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने किस राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के लिए CESL के साथ समझौता किया है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र

12 - निम्न में से किस समूह ने अनियमितताओं के आरोपों की वजह से “Doing Business” रिपोर्ट का प्रकाशन बंद करने की घोषणा की है?

(A) यूनेस्को समूह
(B) विश्व बैंक समूह
(C) यूनाइटेड नेशनल समूह
(D) वित मंत्रालय

13 - 21 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस
(B) विश्व अल्जाइमर दिवस
(C) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

14 - महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है?

(A) डीआरडीओ
(B) सीमा सड़क संगठन
(C) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय

15 - मध्य प्रदेश सरकार ने किस विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय रखने की घोषणा की है?

(A) लखनऊ विश्विद्यालय
(B) एमपी विश्विद्यालय
(C) छिंदवाड़ा विश्विद्यालय
(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

16 - हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने किस भारतीय अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?

(A) अक्षय कुमार
(B) अमिताभ बच्चन
(C) शाहरुख़ खान
(D) अनुपम खेर

17 - हाल ही में कौन से एमी अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी जिसमे टेलीविजन के स्टार रुपॉल एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं?

(A) 53वें
(B) 63वें
(C) 73वें
(D) 83वें

18 - इनमे से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्देलअज़ीज़ बुउटफ़्लिका का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) ताजीकिस्तान
(B) अल्जीरिया
(C) मालदीव
(D) ऑस्ट्रेलिया

19 - भारत के किस स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है?

(A) संजय मेहता
(B) अभिय्मंनु सिंह
(C) पंकज आडवाणी
(D) श्री कान्त किन्दम्बी

20 - वारंगल में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की कितने मीटर में हरमिलन बैंस ने 19 वर्ष पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है?

(A) 500 मीटर
(B) 1500 मीटर
(C) 2500 मीटर
(D) 3500 मीटर

21 - निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञानी “थानू पद्मनाभन” का निधन हो गया है?

(A) पद्म विभूषण
(B) पद्म श्री
(C) पद्म भूषण
(D) भारत रत्न

22 - इनमे से किस विधानसभा ने बाल विवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है?

(A) दिल्ली विधानसभा
(B) बिहार विधानसभा
(C) उत्तर प्रदेश विधानसभा
(D) राजस्थान विधानसभा

23 - भारत के किस राज्य की विपक्ष रहित सरकार का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है?

(A) सिक्किम
(B) बिहार
(C) नागालैंड
(D) केरल

24 - निम्न मे से किसके संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण हंगरी में किया गया है?

(A) डॉलर
(B) बिटकॉइन
(C) रुपया
(D) दीनार

25 - भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागीदारी की है?

(A) आकाश इंस्टिट्यूट
(B) बायजू
(C) अनअकादमी
(D) आईआईटी

26 - हाल ही में किसने “Building Urban Planning Capacity in India” रिपोर्ट जारी की है?

(A) योजना आयोग
(B) निति आयोग
(C) शिक्षा आयोग
(D) खेल मंत्रालय

27 - कांग्रेस के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?

(A) पंजाब
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

28 - भारत के किस पडोसी देश ने हाल ही में एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?

(A) श्री लंका
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन

29 - निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने प्रधानमंत्री की अधिकारियों को नियुक्त और बर्खास्त करने की शक्ति को निलंबित कर दिया है?

(A) मालदीव
(B) यूगांडा
(C) सोमालिया
(D) इटली

30 - “इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे” विश्वभर में कब मनाया जाता है?

(A) 18 सितंबर
(B) 19 सितंबर
(C) 20 सितंबर
(D) 21 सितंबर

31 - इनमे से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
(C) सीबीआई
(D) केंद्र सरकार

32 - निम्न में से किस पोर्ट ट्रस्ट में “स्वच्छता पखवाड़ा 2021” लांच किया गया है?

(A) दिल्ली पोर्ट ट्रस्ट
(B) मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
(C) कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
(D) कोचीन पोर्ट ट्रस्ट

33 - केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में कितने नाइलेट केंद्रों का उद्घाटन किया है? दो

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

34 - निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुन: प्रयोज्य GSLV Mk-III लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है?

(A) डीआरडीओ
(B) इसरो
(C) नासा
(D) रक्षा मंत्रालय

35 - MyGov India के द्वारा हाल ही में टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट-अप के लिए ______ लांच किया गया है?

(A) प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज
(B) सक्सेस चैलेंज
(C) टेक चैलेंज
(D) गो चैलेंज

36 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

(A) इराक
(B) ईरान
(C) इटली
(D) ऑस्ट्रेलिया

37 - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?

(A) टी-20 फॉर्मेट
(B) वनडे फॉर्मेट
(C) टेस्ट फॉर्मेट
(D) सभी

38 - कैबिनेट में किस शहर में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को मंजूरी दे दी है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) विशाखापत्तनम
(D) कोलकाता

39 - निम्नं में से किसने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक नई त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) जो बाइडेन
(D) नरेंद्र सिंह

40 - स्पेस एक्स ने निजी पृथ्वी की परिक्रमा यात्रा पर कितने शौकिया अंतरिक्ष यात्री लॉन्च किये है?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

41 - SCO Paceeful Mission 2021 कौन सा संस्करण पश्चिम रूस के ओरेनबर्ग क्षेत्र में आयोजित किया गया है?

(A) पहला संस्करण
(B) तीसरा संस्करण
(C) चौथा संस्करण
(D) छठा संस्करण

42 - हाल ही में किसने दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है?

(A) परिवहन मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) खेल मंत्रालय
(D) भारतीय रेलवे

43 - निम्न में से किस महिला को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

(A) शेफाली जुनेजा
(B) इंदिरा नूई
(C) संजना सिंह
(D) कमला हर्रिस

44 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी ने कितने दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाने की घोषणा की है?

(A) 5 दिवसीय
(B) 10 दिवसीय
(C) 15 दिवसीय
(D) 20 दिवसीय

45 - हाल ही में किसने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में रक्षा मंत्रालय के 2 नए दफ्तरों का उद्घाटन किया है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) हरदीप सिंह पूरी
(D) पीयूष गोयल

46 - निम्न में से किस विधानसभा ने मंदिर की भूमि के अतिक्रमण को घोषित किया है?

(A) केरल
(B) दिल्ली
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

47 - हाल ही में किसने संसद टीवी को लांच किया है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) हरदीप सिंह पूरी
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) नरेंद्र सिंह

48 - सीबीआईसी द्वारा किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है?

(A) दिल्ली हवाई अड्डे
(B) कोच्ची हवाई अड्डे
(C) मुंबई हवाई अड्डे
(D) कुशीनगर हवाई अड्डे

49 - टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जिसमे प्रधानमंत्री मोदी, ममता बनर्जी को शामिल किया गया है. इसे कितनी श्रेणियो में बनाया गया है?

(A) 2 श्रेणियो
(B) 3 श्रेणियो
(C) 4 श्रेणियो
(D) 6 श्रेणियो

50 - नीति आयोग और आरएमआई इंडिया ने हाल ही में शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा देने किस पहल की शुरुआत की है?

(A) पोल्लुसन अभियान
(B) फ्री सेफ अभियान
(C) गो पोल्लूतेड फ्री अभियान
(D) शून्य अभियान

51 - केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस भवनों का उद्घाटन और सेतु एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है?

(A) श्री अमित शाह
(B) श्री राजनाथ सिंह
(C) श्री नरेंद्र मोदी
(D) श्री हरदीप सिंह पूरी

52 - हाल ही में कौन से पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है?

(A) 12वे
(B) 13वे
(C) 14वे
(D) 15वे

53 - निम्न में से किस कंपनी ने भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी किया है?

(A) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(C) टाटा
(D) महिंद्रा

54 - आईपीएल में किस टीम के लिए खेलने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) चेन्नई सुपर किंग्स
(B) कोलकाता नाइटराइडर्स
(C) दिल्ली कैपिटल
(D) मुंबई इंडियन्स

55 - केंद्र सरकार ने देश के कितने राज्यों को बाजार से 15,721 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड उधार लेने की अनुमति दी है?

(A) 5 राज्यों
(B) 11 राज्यों
(C) 15 राज्यों
(D) 21 राज्यों

56 - 16 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस

57 - केंद्र सरकार ने हाल ही में टेलीकॉम सेक्टर में ऑटोमेटिक रूट से कितने प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी है?

(A) 25 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 100 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

58 - जोमैटो के सह-संस्थापक का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

(A) संजय गुप्ता
(B) संदीप गुप्ता
(C) गौरव गुप्ता
(D) संजीव गुप्ता

59 - इनमे से किस हाईकोर्ट ने 120 किमी प्रति घंटे की गति सीमा तय करने की 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है?

(A) दिल्ली हाईकोर्ट
(B) मुंबई हाईकोर्ट
(C) गुजरात हाईकोर्ट
(D) मद्रास हाईकोर्ट

60 - भारत में किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में “प्रोजेक्ट उड़ान” लॉन्च किया है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी बॉम्बे
(C) आईआईटी कानपूर
(D) आईआईटी खडगपुर

61 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने राज्य को भारत का बाजरा केंद्र बनाने के उद्देश्य से “बाजरा मिशन” लांच किया है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) महाराष्ट्र सरकार
(D) छत्तीसगढ़ सरकार

62 - भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने किस राज्य में हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज की है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

63 - निम्न में से किस मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” जीता है

(A) इस्पात मंत्रालय
(B) कोयला मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

64 - भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और किस देश में हाल ही में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ेने का घोषणा की है?

(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) मालदीव

65 - भारत और किस देश ने हाल ही में “Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue” लांच किया है?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका

66 - “विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस” पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) 14 सितम्बर
(B) 15 सितम्बर
(C) 16 सितम्बर
(D) 17 सितम्बर

67 - विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी 24 सितंबर को किस शहर में होने वाले क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे?

(A) लन्दन
(B) दुबई
(C) वाशिंगटन
(D) दिल्ली

68 - केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में “नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम” का शुभारंभ किया है?

(A) श्री गिरिराज सिंह
(B) श्री हरदीप सिंह पूरी
(C) श्री राजनाथ सिंह
(D) श्री पियूष गोयल

69 - पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन किस शहर में शुरू किया गया है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) गुवाहाटी

70 - निम्न में से किस मंत्रालय ने फिट इंडिया क्विज के लिए 2 लाख स्कूली छात्रों के निःशुल्क पंजीकरण की घोषणा की है?

(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) खेल मंत्रालय
(C) सांस्कृतिक मंत्रालय
(D) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

71 - भारत ने कितने वर्ष की अवधि में एक बार आयोजित होने वाली रक्षा प्रदर्शनी DefExpo के साथ “भारत अफ्रीका रक्षा वार्ता” को संस्थागत बनाने का प्रस्ताव दिया है?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष

72 - 15 सितम्बर को पूरे विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
(B) अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(C) अंतरराष्ट्रीय ज्ञान दिवस
(D) अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस

73 - भारत में कितने गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है?

(A) 16000 गांवों
(B) 26000 गांवों
(C) 36000 गांवों
(D) 46000 गांवों

74 - इनमे से कौन सा देश नए घरों में ईवी चार्जर की स्थापना अनिवार्य करने वाला पहला देश बन गया है?

(A) न्यूजीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत

75 - जापान और किस देश ने हाल ही में रक्षा उपकरणों के लिए नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) यूगांडा
(B) वियतनाम
(C) मालदीव
(D) मलेशिया

76 - भारत और किस देश के बीच हाल ही में सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) लांच की गयी है?

(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) चीन

77 - निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने आर्थिक संकट के बीच की नई सरकार की घोषणा की है?

(A) यूगांडा
(B) लेबनान
(C) मलेशिया
(D) जापान

78 - रूस के डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल मुकाबले में किस खिलाडी को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल, 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है?

(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) जैक क्रॉफर्ड
(D) राफेल नडाल

79 - 14 सितम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) हिन्दी दिवस
(B) अंग्रेजी दिवस
(C) तमिल दिवस
(D) तेलेगु दिवस

80 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है?

(A) कानपूर
(B) अलीगढ़
(C) लखनऊ
(D) हमीरपुर

81 - श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किस राज्य के मुरैना में खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

82 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये किस शहर में अत्याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया है?

(A) पुणे
(B) अहमदाबाद
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

83 - पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) 60 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) 90 वर्ष

84 - निम्न में से किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है?

(A) संजय कुमार
(B) विजय गोयल
(C) संजीत शर्मा
(D) पीयूष गोयल

85 - जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी हाल ही में किस राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर गए है?

(A) असम
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

86 - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में “Digital Population Clock” का उद्घाटन किया है?

(A) हरदीप सिंह पूरी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) भारती प्रवीण पवार
(D) संजीत इरानी

87 - प्रवासियों के संरक्षकों का कौन सा सम्मेलन आयोजित किया गया है?

(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) छठा

88 - भारत और जापान ने हाल ही में अपना कौन सा समुद्री मामलों का संवाद आयोजित किया है?

(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) छठा

89 - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है?

(A) हैदराबाद
(B) पुणे
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

90 - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस आईएनएस को “प्रेसीडेंट कलर अवार्ड” से सम्मानित किया है?

(A) आईएनएस धुर्वे
(B) आईएनएस विक्रम
(C) आईएनएस विक्रमादित्य
(D) आईएनएस हंस

91 - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में “मेडिसिन फ्राम द स्काई” योजना शुरू की है?

(A) बिहार
(B) तेलन्गाना
(C) केरल
(D) गुजरात

92 - भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) दिल्ली

93 - यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञों ने महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) अंटार्कटिका
(D) एशिया

94 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कौन से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है?

(A) 10वें
(B) 12वें
(C) 13वें
(D) 15वें

95 - रेल मंत्रालय ने हाल ही में किस संगठन को प्रभावी रूप से बंद कर दिया है?

(A) आईआरओएएफ
(B) आरआरबी
(C) आरआरसी
(D) आरसीसी

96 - तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि को तमिलनाडु में किस दिवस के रूप में घोषित किया गया है?

(A) कवि दिवस
(B) महाकवि दिवस
(C) लेखक दिवस
(D) विज्ञानिक दिवस

97 - हवा से कार्बन डाइऑक्साइड सोखने के लिए डिजाइन किया गया विश्व का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में शुरू किया गया है?

(A) इंग्लैंड
(B) आइसलैंड
(C) न्यूजीलैंड
(D) अफ्रीका

98 - असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है?

(A) सिक्किम
(B) नागालैंड
(C) पंजाब
(D) गुजरात

99 - निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

(A) केरल
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

100 - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए कितने दिवसीय योजना की घोषणा की है?

(A) 20 दिवसीय
(B) 50 दिवसीय
(C) 100 दिवसीय
(D) 120 दिवसीय

101 - निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2023 में जी20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया

102 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

(A) रूस
(B) ईराक
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड

103 - ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को किस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

(A) एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस
(B) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(C) यूनाइटेड लाइफ इंश्योरेंस
(D) टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस

104 - आगामी मेंस टी-20 वर्ल्ड के लिए किस भारतीय टीम का मेंटर चुना गया है

(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) महेंद्र सिंह धोनी

105 - हाल ही में जारी NIRF 2021 रैंकिंग के छठे संस्करण में कौन सा आईआईटी संस्थान इंजीनियरिंग श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी कानपूर
(C) आईआईटी खडगपुर
(D) आईआईटी मद्रास

106 - जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है?

(A) हरदीप सिंह पूरी
(B) पियूष गोयल
(C) प्रहलाद सिंह पटेल
(D) राजनाथ सिंह

107 - डेनमार्क और तमिलनाडु ने किस खाड़ी में एक ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना बनाई है?

(A) पाक की खाड़ी
(B) खम्बात की खाड़ी
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) मन्नार की खाड़ी

108 - भारत सरकार और एडीबी ने किस भारतीय राज्य में ग्रामीण संपर्क का विस्तार करने के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना

109 - बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड

110 - हाल ही में किसने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है?

(A) संजीत कुमार मेहता
(B) वरुण मेहन सिंह
(C) सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
(D) संजीत सिंह बगरा

111 - निम्न में से किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने कोहुइला राज्य में गर्भपात को गैर-आपराधिक घोषित कर दिया है?

(A) ब्राज़ील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) मेक्सिको

112 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कितने देशो के समूह ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की है?

(A) 3 देशों
(B) 4 देशों
(C) 5 देशों
(D) 7 देशों

113 - भारत के किस शहर में स्थित बीएचईएल के अनुसंधान और विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र डिजाइन किया गया है?

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) बंगलौर

114 - केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए हाल ही में 10,683 करोड़ रूपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है?

(A) शिक्षा क्षेत्र
(B) खेल क्षेत्र
(C) विज्ञान क्षेत्र
(D) कपड़ा क्षेत्र

115 - हाल ही में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है?

(A) 26 परिवहन
(B) 36 परिवहन
(C) 46 परिवहन
(D) 56 परिवहन

116 - MSMEs को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए एचडीएफसी और किसने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) बीसीसीआई
(B) कोल इंडिया
(C) एनएसआईसी
(D) वर्ल्ड बैंक

117 - 10 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व तम्बाकू रोकथाम दिवस
(B) विश्व ड्रग्स रोकथाम दिवस
(C) विश्व अल्कोहल रोकथाम दिवस
(D) विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

118 - भारत के किस राज्य के बाड़मेर में नेशनल हाईवे-925 पर बने “इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड” का उद्घाटन किया गया है?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) पंजाब

119 - तालिबान ने किस देश में कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया है?

(A) इराक
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) ईरान

120 - इनमे से किस मंत्रालय ने कर्नाटक के जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए कार्यबल का गठन किया है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) खेल मंत्रालय
(D) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

121 - निम्न में से किस सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने “बिजनेस ब्लास्टर्स” कार्यक्रम लांच किया है?

(A) दिल्ली सरकार
(B) मुंबई सरकार
(C) कोलकाता सरकार
(D) चेन्नई सरकार

122 - केंद्रीय पर्यावरण मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में “प्राण” नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है?

(A) राजनाथ सिंह
(B) निर्मला सीतारमण
(C) हरदीप सिंह पूरी
(D) भूपेंद्र यादव

123 - सुधारवादी नेता ई.वी. रामासामी पेरियार की जयंती पर किस राज्य सरकार ने “सामाजिक न्याय दिवस” मनाने का फैसला किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पंजाब

124 - इनमे से किस इंडियन डिजिटल पेमेंट कंपनी ने पल्स नामक एक इंटरैक्टिव वेबसाइट पेश की है?

(A) फ्रीचार्ज
(B) पेटीएम
(C) गूगल पे
(D) फोनपे

125 - निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड

126 - इसरो के किस स्पेस मिशन ने चंद्रमा के चारों ओर अपनी 9,000 परिक्रमाएं पूरी कर ली है?

(A) चंद्रयान-1
(B) चंद्रयान-2
(C) चंद्रयान-3
(D) चंद्रयान-4

127 - भारतीय नौसेना और किस सेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास- “ऑसिन्डेक्स” के चौथे संस्करण की शुरूआत हुई है?

(A) अफ़्रीकी नौसेना
(B) रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी
(C) अमेरिकी नौसेना
(D) जापानी नौसेना

128 - नीति आयोग और किस विश्वविद्यालय ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(C) पंजाब विश्वविद्यालय
(D) गुजरात विश्वविद्यालय

129 - निम्न में से किस शहर के वर्तमान जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनाकेरे यतिराज पैरालंपिक पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी बन गए है?

(A) पुणे
(B) नोएडा
(C) इंदोर
(D) दिल्ली

130 - भारत के पहले उपग्रह और बैलिस्टिक मिसाइल ट्रैकिंग जहाज का नाम बताइए जिसे विशाखापत्तनम से कमीशन किया जायेगा?

(A) शिप
(B) ध्रुव
(C) स्टार
(D) पृथ्वीदुव

131 - 8 सितम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व विज्ञान दिवस
(B) विश्व साक्षरता दिवस
(C) विश्व डाक दिवस
(D) विश्व पृथ्वी दिवस

132 - भारत के किस राज्य में देश का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) गुजरात

133 - द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, इनमे से कौन विश्व में सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर
(C) मारियो द्राघी
(D) जो बाइडेन

134 - अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़कर कौन सा देश 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?

(A) इराक
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) क्यूबा

135 - आयरलैंड की सरकार ने यूजर्स के प्राइवेसी पाॅलिसी में ट्रांसपैरेंसी नहीं बरतने के आरोप में किस कंपनी पर 1971 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

(A) ट्विटर
(B) वॉट्सऐप
(C) गूगल
(D) माइक्रोसॉफ्ट

136 - निम्न मे से कौन सा देश प्लास्टिक समझौता लांच करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) बांग्लादेश

137 - इनमे से किस बैंक ने हाल ही में अतिरिक्त टियर 1 (AT1) बांड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं?

(A) केनरा बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक

138 - निम्न में से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है?

(A) वालमार्ट इंडिया
(B) अमेज़न इंडिया
(C) फ्लिप्कार्ट
(D) शॉपक्लुएस

139 - हाल ही में किसने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन CORBEVAX को क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है?

(A) वित मंत्रालय
(B) ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) केंद्र सरकार

140 - निम्न में से किस संगठन ने सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2020-22 जारी की है?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(C) मूडीज
(D) विश्व बैंक

141 - लद्दाख ने दो लुप्तप्राय प्रजातियों हिम तेंदुआ और किसे नया राज्य पशु और राज्य पक्षी घोषित किया है?

(A) मोर
(B) चीता
(C) ब्लैक नेक्ड क्रेन
(D) हुम्मिन्ग बर्ड

142 - श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किस शहर में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे
(D) बेंगलुरू

143 - भारत की नौसेनाओं और किस देश के बीच हुए द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ का 28वां संस्करण संपन्न हुआ है?

(A) इटली
(B) जापान
(C) चीन
(D) सिंगापुर

144 - भारत और किस देश ने “एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल” (ALUAV) के लिए एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

145 - भारत में कौन सी इंडस्ट्री द्वारा इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट (ICS) 2020-21 की मेजबानी की जाएगी?

(A) टाटा
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(C) कोल इंडिया
(D) PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

146 - निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी के मार्स रोवर ने पृथ्वी पर वापसी के लिए पहला चट्टान का नमूना एकत्र किया है?

(A) इसरो
(B) नासा
(C) स्पेस एक्स
(D) ब्लू ओरिजिन

147 - आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने किस मंत्रालय में “आयुष आपके द्वार” अभियान की शुरूआत की है?

(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) खेल मंत्रालय
(C) सांस्कृतिक मंत्रालय
(D) आयुष मंत्रालय

148 - प्रतिष्ठित डन एंड ब्रैडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से किस इलेक्ट्रिक सर्विस कंपनी को सम्मानित किया गया है?

(A) एनएचपीसी लिमिटेड
(B) एसजेवीएन
(C) एनटीपीसी लिमिटेड
(D) टाटा

149 - भारत के किस राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मेघालय
(D) पंजाब

150 - भारत की किस कंपनी ने प्रतिष्ठित “एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) 2021 बेस्ट अवार्ड” जीता है?

(A) टाटा
(B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(C) पावरग्रिड
(D) बीएसएनएल

151 - न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और किस देश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है?

(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान

152 - भविष्य में मंगल मिशनों पर निगरानी कार्य के उद्देश्य से किस देश ने हाल ही में छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) चीन

153 - ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया और किस देश के केंद्रीय बैंकों ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी योजना शुरू की है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) भारत

154 - निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाडी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन पूरे करने वाला बल्लेबाज़ बन गया है?

(A) रोहित शर्मा
(B) शिखर धवन
(C) विराट कोहली
(D) अजिंक्य रहाने

155 - निम्न में से किस मंत्रालय ने डीजल को LNG से बदलने के लिए पायलट परियोजना शुरू की है?

(A) परिवहन मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) खेल मंत्रालय
(D) कोयला मंत्रालय

156 - हाल ही में किसने 100 से अधिक “स्काईस्ट्राइकर” ड्रोन के लिए समझौता किया है?

(A) सुप्रीमकोर्ट
(B) नाबार्ड
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) भारतीय सेना

157 - आरबीआई ने नई अम्ब्रेला इकाई लाइसेंस के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की समीक्षा के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है?

(A) 2 सदस्यीय
(B) 3 सदस्यीय
(C) 4 सदस्यीय
(D) 5 सदस्यीय

158 - भारतीय नौसेना ने स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?

(A) कोल इंडिया
(B) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
(C) भारतीय संचार निगम
(D) खेल मंत्रालय

159 - केंद्रीय आयुष मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में विज्ञान भवन में “वाई-ब्रेक” मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है?

(A) हरदीप सिंह पूरी
(B) सर्बानंद सोनोवाल
(C) संजय कुमार माथुर
(D) सुनील पत्नी

160 - हाल ही में किस राज्य सरकार ने “Innovation Mission Punjab” की शुरुआत की है?

(A) गुजरात सरकार
(B) पंजाब सरकार
(C) दिल्ली सरकार
(D) असम सरकार

161 - एनपीसीआई के मुताबिक, इस वर्ष किस महीने में यूपीआई के द्वारा 3.55 बिलियन का लेनदेन दर्ज दिया गया है?

(A) जून
(B) जुलाई
(C) जनवरी
(D) अगस्त

162 - आईआईटी रोपड़ और कानपुर के वैज्ञानिकों और किस विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय द्वारा विश्व का पहला “प्लांट बेस्ड’ स्मार्ट एयर-प्यूरिफायर” विकसित किया गया है?

(A) पंजाब विश्वविद्यालय
(B) जेएनयू विश्वविद्यालय
(C) गुजरात विश्वविद्यालय
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय

163 - इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने की घोषणा की है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) मध्य प्रदेश सरकार
(D) असम सरकार

164 - राज्यसभा के पूर्व सांसद और किस पेशे से सम्बंधित चंदन मित्रा का हाल ही में 65 साल की उम्र में निधन हो गया है?

(A) वकील
(B) कवि
(C) पत्रकार
(D) लेखक

165 - जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) 71 वर्ष
(B) 81 वर्ष
(C) 91 वर्ष
(D) 95 वर्ष

166 - निम्न में से किस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण के कारण भारतीयों का जीवन 9 वर्ष तक कम हो सकता है?

(A) कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय
(B) ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय
(C) लन्दन विश्वविद्यालय
(D) शिकागो विश्वविद्यालय

167 - भारत के किस पडोसी देश ने हाल ही में भोजन की कमी पर आपातकाल की स्थिति घोषित की है?

(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) म्यामार
(D) अफगानिस्तान

168 - भारतीय नौसेना और किस नौसेनाओं ने अल्जीरिया के तट पर अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है?

(A) अमेरिकी नौसेनाओं
(B) ऑस्ट्रेलियाई नौसेनाओं
(C) अफ़्रीकी नौसेनाओं
(D) अल्जीरियाई नौसेना

169 - 2 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व सेब दिवस
(B) विश्व नारियल दिवस
(C) विश्व हांथी दिवस
(D) विश्व शेर दिवस

170 - लद्दाख में लेह को किस झील से जोड़ने वाली विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन किया गया है?

(A) डल झील
(B) पैंगोंग झील
(C) पुलीकट झील
(D) कोलेरू झील

171 - लोकसभा अध्यक्ष का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में संसदीय आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन किया है?

(A) हरदीप सिंह पूरी
(B) ओम बिरला
(C) राजनाथ सिंह
(D) संजय कुमार माथुर

172 - निम्न में से कौन सा आईआईटी संस्थान इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए e-Source नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है?

(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी खड़गपुर
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी मुंबई

173 - हाल ही में किसने सीमा सुरक्षा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

(A) संदीप कुमार अध्वानी
(B) पंकज कुमार सिंह
(C) संजय माथुर विजय
(D) विज्रय राज सिंह

174 - भारत का कौन सा राज्य 100% कोविड-19 टीकाकरण करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

(A) केरल
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) पंजाब

175 - निम्न में से किस फिनटेक सेवा कंपनी ने भारतीय डिजिटल भुगतान प्रदाता बिलडेस्क का 4.7 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किये जाने की घोषणा की है?

(A) Paytm
(B) Phone Pay
(C) PayU
(D) Master Card

176 - नोबेल पुरस्कार के एशियाई संस्करण रमन मैग्सेसे पुरस्कारों से कितने लोगों को सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

(A) 2 लोगो
(B) 3 लोगो
(C) 4 लोगो
(D) 5 लोगो

177 - अमेरिका ने हाल ही में समय सीमा से पहले किस देश में अपने 20 साल पुराने युद्ध को समाप्त करने की घोषणा की है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) ईराक
(D) अफगानिस्तान

178 - भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. इनियान ने किस शहर में आयोजित नोइसील इंटरनेशनल ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट जीता है?

(A) पुणे
(B) शंघाई
(C) पेरिस
(D) चेन्नई

179 - 1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष कौन सा राष्ट्रीय सप्ताह मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह
(B) राष्ट्रीय ज्ञान सप्ताह
(C) राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
(D) राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह

180 - बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी शांति लाल जैन को हाल ही में किस बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?

(A) बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) इंडियन बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक

181 - प्रसिद्ध बांग्ला लेखक बुद्धदेव गुहा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) 75 वर्ष
(B) 85 वर्ष
(C) 90 वर्ष
(D) 95 वर्ष

182 - निम्न में से किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की है?

(A) केरल सरकार
(B) गुजरात सरकार
(C) पंजाब सरकार
(D) छत्तीसगढ़ सरकार

183 - हरियाणा के सोनीपत के 23 वर्षीय सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालम्पिक में किस खेल में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है?

(A) हॉकी
(B) बॉक्सिंग
(C) जेवलिन थ्रो
(D) निशानेबाजी

184 - भारतीय रेलवे की किस ईकाई ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर “जंगल टी टॉय ट्रेन सफारी” शुरू की है?

(A) दक्षिण पूर्वी रेलवे
(B) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(C) पश्चिमी रेलवे
(D) पूर्वी मध्य रेलवे

185 - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और किस आईआईटी संस्थान ने प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान करने के लिए एप्प विकसित किया है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी पुणे
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी रुड़की

CCC Online Test 2021 CCC Practice Test Hindi Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) O Level NIELIT Study material and Quiz Bank SSC Railway TET UPTET Question Bank career counselling in allahabad Sarkari Exam Quiz Website development Company in Allahabad